दिल्ली के इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में हेल्पिंडिया की सेमिनार आयोजित / समय का नियोजन हर क्षेत्र में बड़ा ही महत्वपूर्ण सिद्ध होता है : डॉ पवन पारीक












पूर्व सांसद महाबली मिश्रा भी रहे मौजूद


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार एवं विविध क्षेत्रों में क्रियाशील अंतराष्ट्रीय स्तर के हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान का मेगा सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं हेल्प इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि समय का प्रबंधन प्रकृति से स्पष्ट समझा जा सकता है। समय का कालचक्र प्रकृति में नियमित दिन-रात, ऋतुओं का समय पर आना-जाना है। यदि कहीं भी अनियमितता होती है तो विनाश की लीला भी प्रकृति सीखा देती है। उन्होंने कहा कि समय की उपेक्षा करने पर कई बार विजय का पासा पराजय में पलट जाता है।  

अतः समय का नियोजन हर क्षेत्र में आपके लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण सिद्ध होता है। किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक क्रियाकलापों के बारे में चिन्तन करना नियोजन कहलाता है। बकौल डॉ पारीक हम अपने समय के सदुपयोग के बारे में किस तरह से सोचें, यही समय का नियोजन है। कार्यक्रम के अध्यक्षता दिल्ली के पूर्व सांसद महाबली मिश्रा ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता के लिए कार्यरत सामाजिक संस्थाएं यदि असंख्य उद्देश्यों पर कार्य करती है तो निश्चय ही वे मानवता की सेवा कर रही है।  कार्यक्रम में मिश्रा ने स्वच्छ राजनीति में युवाओं को आगे आने की अपील की। 

हेल्प इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलबीर शर्मा ने इंटरनेट संचार हेतु एक अमूल्य उपकरण है और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इंटरनेट की उपलब्धता ने वर्तमान युग में संचार को काफी आसान और सुविधाजनक बना दिया है। डिजिटल मदद से संस्थान के कार्यो को शर्मा ने विस्तार से बताते हुए कहा कि हेल्प इंडिया ने प्रीवेंटिव हेल्थ एवं डिजिटल टर्निंग के मार्फत लाखो व्यक्तियों को ट्रेनिंग दी है। हेल्पिंडिया के दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष पीएन उपाध्याय ने कहा कि किसी की अँधेरी ज़िन्दगी में उम्मीद की किरण बन कर तो स्वयं की ज़िन्दगी को जगमगाया जा सकता है।

ट्रेनिंग विंग के चैयरमेन पंकज वर्मा ने संस्थान के उद्देश्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने हेल्पिंडिया के उद्देश्यों को राष्ट्रीय बताते हुवे मिशन एक करोड़ के अभियान में संक्रियता करने का आह्वान किया तथा रोड मैप भी बताया। डीएमआईटी विंग के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैयालाल खैरथल ने डीएमआईटी के

 नए प्लान के बारे में बताया। प्रदेश महामंत्री हरप्रीत सिंह ने संस्थान के प्रोडक्ट की जानकारी विस्तृत रुप से देते हुवे बताया कि विश्व का एकमात्र संस्थान है जिसने आत्मनिर्भर होने का सही मायना बताया।

कार्यक्रम में अतिथियों के रुप में शामिल हेल्प इंडिया शिक्षा विंग के चैयरमेन डॉ सुदर्शन राव, विजय शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा, सूरजभान पूर्व एसडीम, गजेसिंह कबलाना वर्तमान पार्षद गुड़गांव, शिक्षाविद गौरवकुमार गुड़गांव आदि ने सभा को संबोधित किया।

महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष शोभना रॉय, प्रोडक्ट विंग की प्रदेश अध्यक्ष भावना शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष कुमकुम सिंह अतिथियों का स्वागत किया।

मोटिवेटर स्पीकर जाकिर हुसैन एवं मदन मोहन ने मंच संचालन के साथ संस्थान की गतिविधियों से अवगत करवाया। गुड़गांव के सचिन ने प्लान प्रजेंटशन किया।