पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर प्रेस प्रीमियर लीग का ड्रा निकाला, लीग का पोस्टर भी विमोचित





जयपुर, 6 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग का ड्रा शनिवार, को प्रेस क्लब सभागार में निकाला गया। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि ड्रा कार्यक्रम में लीग का पोस्टर विमोचन किया गया। साथ ही ड्रेस की लॉचिंग भी की गई। प्रत्येक दिन दो लीग मैच खेले जाएंगे। महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि लीग में 16 टीमों के 4 पूल बनाएं गए है। पूल ए में फस्र्ट इण्डिया न्यूज ब्लू, प्रेस क्लब स्टार्स, टाइम्स ऑफ  इण्डिया, पिंकसिटी प्रेस रॉयल्स, पूल बी में नेशनल मीडिया, प्रेस क्लब डिजीटल मीडिया, फस्र्ट इण्डिया रेड, पंजाब केसरी, पूल सी में दैनिक भास्कर, ई टी वी भारत, महानगर टाइम्स, न्यूज इण्डिया, पूल डी में प्रेस क्लब वॉरियर्स, समाचार जगत, दैनिक लोकमत, दैनिक नवज्योति शामिल है। सभी पूल में से टॉप चार की टीम सेमीफाईनल में प्रवेश करेगी। लीग संयोजक भारत दीक्षित ने बताया कि लीग का शुभारम्भ 8 मार्च को प्रात: 8 बजे जयपुरिया ग्राउण्ड पर फस्र्ट इण्डिया न्यूज ब्लू बनाम टाइम्स ऑफ  इण्डिया के बीच होगा। दोपहर बाद नेशनल मीडिया बनाम पंजाब केसरी के मध्य दूसरा लीग मैच खेला जाएगा। इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष डी सी जैन, कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, राहुल भारद्वाज, अनिता शर्मा, निखलेश शर्मा, ओमवीर भार्गव सहित सभी टीमों के कप्तान एवं वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।