उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ का जोनल अधिवेशन 7 मार्च को बीकानेर में



बीकानेर [CK NEWS/CHHOTIKASHI]। राष्ट्र हित, रेल हित व कर्मचारी हित के श्लोगन के साथ भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ से सम्बद्ध उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ का जोनल अधिवेशन 7 मार्च, रविवार को रेलवे क्लब में आयोजित किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष सूरज प्रकाश शर्मा व महामंत्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित करेंगी वहीं मुख्य वक्ता भारतीय रेलवे मजदूर संघ बीकानेर के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, बतौर मुख्यातिथि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष बिशनसिंह तंवर तथा विशिष्ट अतिथि भारतीय रेलवे मजदूर संघ के उपाध्यक्ष कालीकुमार, सह उद्योग प्रभारी, राजस्थान प्रदेश भारतीय मजदूर हरिमोहन चांडक होंगे। मंडल अध्यक्ष बीकानेर अशोक कुमार शर्मा व सुनील शादी ने बताया कि जिन मुख्य मांगों को लेकर  यह अधिवेशन हो रहा है उनमें निजीकरण/निगमीकरण बंद किया जाए, नई पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, महंगाई भत्ते की बकाया किश्तों का एरियर सहित भुगतान किया जाए, रात्रि ड्यूटी भत्ता बिना किसी सीलिंग लिमिट के दिया जाए, कोविड-19 महामारी के दौरान अनुपस्थित हुए कर्मचारियों की विशेष अवकाश लगाते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही बंद की जाए, एलडीसीई सभी के लिए खोला जाए, पदों का विसर्जन बंद किया जाए, सभी रिक्त पदों को भरा जाए, पदौन्नति एवं एमएसीपी के लिए बेंच मार्किंग वैरीगुड के स्थान पर गुड किया जाए, ग्रुप बी एवं ग्रुप सी कर्मचारियों के लिए टैक्सी किराया प्रभार की पात्रता को आर वी ई स. 123/2010 के अनुसार बहाल तथा दरों को महंगाई के अनुसार निर्धारित किया जाए तथा सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर किया जाना शामिल है।