चैतन्य महाप्रभु की 535 वीं जयन्ती 28 को, गौर पूर्णिमा के रुप में मनाएंगे




संजय जोशी

बेंगलूरु। चैतन्य महाप्रभु की 535 वीं जयंती रविवार, 28 मार्च को इस्कॉन मंदिर में गौर पूर्णिमा के रुप में मनाई जाएगी। इस्कॉन बेंगलूरु के अध्यक्ष पद्मश्री मधु पंडित दासजी ने इस त्योंहार को मनाने ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर रविवार को मुख्य समारोह निताई गौरांगा यानी चैतन्य महाप्रभु और नित्यानंद प्रभुजी के पालकी महोत्सव के साथ शाम 6 बजे प्रारम्भ होगा। इस महोत्सव के बाद भव्य अभिषेक भी होगा। भगवान की मूर्तियों का पूजा अर्चना से पहले पंचामृत, पांच फलों और 108 नदियों के पवित्र जल से अभिषेक किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन शयन आरती और शयन पालकी महोत्सव के साथ होगा। इस्कॉन ट्रस्ट के डॉ. कुलशेखर प्रभु के मुताबिक वैश्विक महामारी कोविड-19 के फिर से प्रभावी होने के कारण सोशियल डिस्टेंस के साथ सरकार की सभी गाइडलाइंस की पालना के साथ कार्यक्रम होगा।