सूर्यदत्ता क्लोदिंग बैंक की ओर से येरवडा के प्रादेशिक मनोचिकित्सालय को 50 रजाई भेंट



पुणे। यहां के विश्व स्तरीय शैक्षणिक संस्थान सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट की ओर से येरवडा के प्रादेशिक मनोचिकित्सालय के स्त्री व पुरुष मनोरोगियों के लिए हाथों से सिली गई 50 रजाई भेंट की गई। सूर्यदत्ता एज्यु-सोशियो कनेक्ट इनिशिएटिव के अंतर्गत सूर्यदत्ता क्लोदिंग बैंक के माध्यम से यह उपक्रम चलाया गया। इस दौरान सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय चोरडिया, प्रादेशिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अभिजीत फडणीस, उप-अधीक्षक डॉ. गीता कुलकर्णी, समाजसेवा अधीक्षक (मनोविकार) भाऊसाहेब माने, महाएनजीओ फेडरेशन के अध्यक्ष शेखर मुंदडा, सूर्यदत्ता इन्स्टिटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के विभाग प्रमुख मोनिका कर्वे, प्रो. धनश्री पिसे उपस्थित थे। डॉ. संजय चोरडिया ने कहा कि सामाजिक कार्य करते समय यह ध्यान में रखना चाहिए कि उनकी मदद सही व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोई भी उपक्रम चलाए जाने के बाद उसे लगातार जारी रखना चाहिए। इस उपक्रम का फायदा समाज के विभिन्न घटकों को होना चाहिए। इससे संस्था के कर्मचारियों, विद्यार्थियों व समाज को प्रोत्साहन मिलता है। डॉ संजय ने कहा कि विद्यार्थी काल में ही सामाजिक कार्यों की आदत लगी तो राष्ट्र निर्माण के कार्यों में वे अपना योगदान दे सकेंगें। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व राष्ट्रभावना से प्रेरित पीढी को साकार करना हमेशा से ही सूर्यदत्ता ग्रुप का प्रयास रहा है। सामाजिक भावना से इस तरह के उपक्रम सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट पिछले 22 वर्षों से चलाता आया है। सिलाई मशीन का वितरण, अन्नदान, हमाल व रिक्शाचालकों को अंग्रेजी का प्रशिक्षण, जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, कोरोना योद्धाओं का सम्मान जैसे विभिन्न उपक्रम वर्षभर में चलाए गए। सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट की ओर से चलाए जानेवाले इन उपक्रमों का संज्ञान लेकर भविष्य में और अस्पतालों में इस तरह के बेहतर उपक्रम करने की अपील डॉ. अभिजित फडणीस व डॉ. गीता कुलकर्णी ने किया। डॉ. संजय चोरडिया ने इसपर अपनी सहमति दर्शाई। साथ ही अस्पतालों में सामाजिक उपक्रम चलाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर मनोरोगियों की समस्या, उनके लिए उपयुक्त विविध उपक्रम चलाए जा सकने, ठीक हुए रोगियेां का पुनर्वसन जैसे विभिन्न विषयों पर  चर्चा की गई। अस्पताल की ओर से संस्था के इस उपक्रम के लिए आभार जताया गया। सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट को सामाजिक उपक्रम चलाने की संधि दिए जाने के लिए संस्था ने संतोष जताया।