राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी महाराज साहेब का अवतरण दिवस 5 मार्च को, त्रिदिवसीय श्री पद्मावती कृपा प्राप्ति आराधना-साधना महोत्सव का होगा आगाज














कृष्णगिरी शक्तिपीठाधीपति के अधिकृत यूट्यूब चैनल थॉटयोगा पर होगा लाइव 

कृष्णगिरी। तमिलनाडु प्रांत के विश्वविख्यात श्रीपार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ धाम के पीठाधिपति, सर्वधर्म दिवाकर, मंत्र शिरोमणि, राष्ट्रसंत, परम् पूज्य गुरुदेव श्रीजी डॉ वसंतविजयजी महाराज साहेब का 52 वांअवतरण दिवस 5 मार्च को मनाया जाएगा। इस उपलक्ष में तीर्थ धाम में तीन दिवसीय श्री पद्मावती सिद्धि साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संत श्रीजी की पावन निश्रा में होने वाले इस कार्यक्रम में देश के अनेक राज्यों व विदेशों से श्रद्धालुजन कृष्णगिरी पहुंच रहे हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइंस की पालना के साथ सिद्धि साधना शिविर आयोजित होगा। प्रतिवर्ष भव्यता से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तीर्थ धाम में विभिन्न तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। धाम के मंदिरों में रंग रोगन, आकर्षक रोशनीमय सजावट, होर्डिंग व  भव्य द्वार आदि स्थापित किए जा रहे हैं। तीर्थधाम के गुरु भक्त संकेश जैन ने बताया कि अलौकिक मंत्रों से परिपूर्ण अति दुर्लभ पूजा विधि से दिव्य आराधना साधना के अनूठे संगम इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूज्य गुरुदेव डॉ वसंतविज जी महाराज साहेब के अधिकृत यूट्यूब चैनल थॉट योगा से लाइव प्रसारित होगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन 5 मार्च, शुक्रवार को सुबह 11 बजे से हाथी-घोड़ा पालकी युक्त दिव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद 2 बजे से श्री पद्मावती का पूजन मंत्र आराधना होगी। इसी दिन पूज्य गुरुदेव श्रीजी के 52 वें अवतरण दिवस विशेष का आशीर्वचन कार्यक्रम भी रात्रि में 8 बजे से होगा। इसी प्रकार अगले दो दिनों तक दोपहर में 2 बजे से 5 बजे तक कृपा प्राप्ति पूजन कार्यक्रम होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर के टीवी एवं बॉलीवुड के कलाकारों द्वारा रंगारंग भक्ति की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी।