इंद्रेश कुमार 27 को आएंगे जयपुर, 25वीं सिंधु दर्शन यात्रा के लिये बीकानेर से जाएगा दल




बीकानेर, 23 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। 25 वीं सिंधु दर्शन यात्रा के लिए बीकानेर से एक दल 16 जून को बीकानेर से रवाना होगा। इससे पहले 27 मार्च को हिमालय परिवार के अधिवेशन का आयोजन जयपुर में किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि इंद्रेश कुमार होंगे। यह जानकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने यहां दी। जोधपुर प्रांत प्रभारी व हिमालय परिवार बीकानेर जिलाध्यक्ष डा सुषमा बिस्सा की अध्यक्षता में मान मेडिकोज परिसर में सम्पन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि 32 सदस्यों का पंजीकरण करवा लिया गया है। दल के सदस्य चंडीगढ़ से मनाली मार्ग से लेह तक की यात्रा करेंगे तथा चार दिवसीय सिंधु दर्शन कार्यक्रमों में शामिल होते हुए कारगिल, श्रीनगर मार्ग से वापस लौटेगा। इस दौरान चंडीगढ़, मनाली, रोहतांग दर्रा, लाहौल स्पिति, सर्वोच्च खारदूंगला दर्रा, पेंगांग लेक श्रीनगर कश्मीर भ्रमण, वैष्णोदेवी दर्शन भी किये जाएगें। नरेश अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अभी भी अपना पंजीकरण करवाकर सीट सुरक्षित कर सकता है। आर के शर्मा ने राष्ट्रीय महामंत्री दिलबाग सिंह एवं भूपेन्द्र कंसल से प्राप्त सूचना के अनुसार बताया कि 25वीं सिंधु दर्शन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक विशेष स्मारिका का विमोचन भी करेंगे तथा देशभर से ख्यातनाम साधुसंतों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी व विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रीगण भी शामिल होंगे। इस यात्रा के लिये लेह में सभी होटलों व भवनों को बुक कर लिया गया है। बैठक में डा सुषमा बिस्सा, बिहारी लाल शर्मा, सरस्वती, नरेश अग्रवाल, आर के शर्मा, मालेश जैन, इंदु गुप्ता, सुशीला अग्रवाल, गोविन्द शर्मा, डा सुधा शर्मा, श्रीकिशन खरखोदिया, श्रीमती श्वेता व हेमंत सहित अन्य उपस्थित थे।