रामदेव मन्दिर में अभिजीत मुहूर्त में ध्वजाएं लहराई






बीकानेर। शहर से 18 किलोमीटर दूर गंगानगर रोड़ कानासर फांटा स्थित संत भावनाथ आश्रम स्थित रामदेव मन्दिर में बाबा रामदेवजी का प्रातः दूध दही से अभिषेक किया गया। आश्रम की ओर से प्रहलाद ओझा 'भैरु' ने बताया कि आश्रम के अधिष्ठाता संत भावनाथजी ने दूध दही से रामदेवजी का अभिषेक पूजन कर श्रंगार किया तथा इस अवसर पर पूर्ण सिंह राठौड़,विष्णु गहलोत,अशोक माली व किशन गहलोत आदि नेअभिजीत मुहूर्त में ध्वजाए लहराई व महा आरती की ,भजन कीर्तन संत्संग भी किया गया। इस अवसर पर संत भावनाथजी ने प्रवचन किया तथा  इस अवसर पर भण्डारा प्रशाद का आयोजन किया गया।