किसानों को बरगला रही कांग्रेस कर्ज माफी के वादे को पूरा करें : ताराचंद सारस्वत




बीकानेर, 12 फरवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। किसानों के मुद्दे पर बीकानेर देहात भाजपा ने शुक्रवार को प्रेस-कांफे्रंस में किसानों को बरगलाने का राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए किसानों के कर्ज माफी को पूरा करने की बात कही। पार्टी के देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज अली भाटी, कुंभनाथ सिद्ध, शिव प्रजापत, देवीलाल मेघवाल, फैयाज हुसैन, संभाग मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य, अशोक प्रजापत, राकेश कस्वां सहित अनेक पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी बातें कहीं। सारस्वत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान के नाम पर पुरे देश में अराजकता का माहौल खड़ा करने की कोशिश कर रही है जिसका भाजपा किसान मोर्चा राजस्थान कड़े शब्दों में भत्सर्ना करता है व कांग्रेस के नेताओं से मांग करता है कि पुरे देश के किसानों से माफी मांगे,  क्योंकि उन्होंने अपने शासनकाल में किसानों की भलाई के लिए एक भी कदम ऐसा उठाया होता जिससे किसान को आज यह दिन नहीं देखने पड़ते। आज जो कांग्रेस भाषा बोल रही है वो यदि देश आजाद हुआ उस वक्त बोलती तो आज किसान इस दयनीय हालत पर नहीं पहुँचता और इन्होंने तो जब-जब चुनाव आये किसानो के साथ छलकपट कर के उनका वोट हासिल करने का काम किया। नेताओं ने दावा करते हुए कहा कि कर्ज माफी को लेकर एक किसान ने श्रीगंगानगर में आत्महत्या कर ली व हनुमानगढ़ में दो किसानों ने आत्महत्या कर ली है, उनको मुआवजा नहीं मिलने के कारण और नहरी पानी नहीं मिलने से फसलें बर्बाद हो रही है इस कारण हनुमानगढ़-पीलीबंगा किसानों का धरना लगातार जारी है जबकि कांग्रेस नेताओं को पीडि़त किसानों से मिलने का समय नहीं है और कृषि बिल का विरोध कर राजनीति की रोटियां सेक रहे है व किसानो को भ्रमित कर रहे हैं।