बीकानेर, 12 फरवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के सैके्रटरी जनरल रमेश व्यास के नेतृत्व में राजस्थान के सूरतगढ में कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन, राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिह डोटासरा से शिष्टमण्डल मिला। इस दौरान इन कांग्रेस नेताओं से मिलकर विद्युत कर्मचारीयों की मांगों के लिए ज्ञापन दिया। कल्ला ने निराकरण करने का आश्वासन दिया। इंटक जिलाध्यक्ष अशोक पुरोहित ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल में गंगानगर इंटक के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, राजस्थान इंटक के प्रदेश सचिव शिवनारायण पुरोहित (सीन महाराज), बीकानेर इंटक के सचिव अशोक बिस्सा, धर्मेन्द्र पाल सहित अनेक शामिल थे।
अजय माकन, डॉ. कल्ला और डोटासरा से मिले रमेश व्यास, सीन महाराज भी रहे साथ