बीकानेर (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। देश में तकनीकी शिक्षा का नियमन करने वाली अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू की राष्ट्रीय स्तरीय समिति का पुनर्गठन किया गया है। इस पुनर्गठित राष्ट्रीय समिति का बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एच.डी. चारण को चैयरमेन नियुक्त किया गया है। एआईसीटीई की उपनिदेशक डॉ नीतू भगत ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आधिकारिक जानकारी प्रदान करते हुए विश्वविद्यालय के सहायक जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित माननीय मूल्यों के कार्यक्रम का प्रदेश की तकनीकी शिक्षा एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के विधार्थियो हेतु सफ ल क्रियान्वयन, प्रभावी संचालन एवं वृहत स्तर पर बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के नेतृत्व में किए गए उल्लेखनीय कार्यों एवं सतत श्रेष्ठ मानवीय मूल्यों के प्रयासों को रेखांकित करते हुए एवं कुलपति प्रो चारण की उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें 13 सदस्यीय राष्ट्रीय स्तरीय समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। चारण के सफ ल निर्देशन में प्रदेश के सभी संबद्ध महाविद्यालयों में माननीय मूल्य कार्यक्रम एवं पाठ्यक्रम को आशाजनक परिणामों के साथ नवाचार के रूप में लागू किया गया है। पिछले 2 वर्षों में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने प्रदेश की तकनीकी शिक्षा में मूल्यों के समन्वय के साथ उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को मानव जीवन के विभिन्न दायित्वों से परिचित कराया है।
बीकानेर टैक्नीकल यूनिवर्सिटी वीसी प्रो. चारण यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू की राष्ट्रीय समिति के चेयरमैन नियुक्त