मैं भारत हूं संघ परिवार के सम्मेलन में दिलायी शपथ, राष्ट्र की प्रगति चाहते है तो संगठन में शक्ति की महत्ता समझें : डॉ. अर्पिता गुप्ता






बीकानेर, 6 फरवरी (CK MEDIA)। शास्त्री नगर स्थित कार्यालय में मैं भारत हूं संघ परिवार का सम्मेलन रखा गया। जिसमें संघ परिवार की जिलाध्यक्ष डॉ अर्पिता गुप्ता ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य भारत मां को सम्मान दिलाना, देश में या विदेश में भारत को सब भारत ही बोले, अपने देश में यह सकारात्मक बदलाव लाना है तो हम सबको मिलकर इस दिशा में कार्य करना होगा। संस्थान के महामंत्री त्रिलोक सिंह चौहान ने बताया कि भारत देश का नाम इंडिया अंग्रेजों ने रखा था जो की गुलामी का प्रतिक है। संस्थान के कार्यालय अध्यक्ष आशीष गर्ग ने वहां उपस्थित सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पार्षद सुमन छाजेड़ को सचिव, मधु खत्री को महामंत्री, रोहित भारती गोस्वामी को उपाध्यक्ष, रुपाली रावत को कार्यालय प्रभारी, वीरेंद्र सिंह राजपुरोहित को उपसचिव, हैदर अली मौलानी को सह मीडिया प्रभारी, सारांश रावत को कार्यालय उपाध्यक्ष, हसन खान को प्रवक्ता, सीमा खतूरिया को उपकोषाध्यक्ष्य व निशा लिम्बा, मोहम्मद जावेद, पवन कुमार कस्वां, श्याम पंडित, रिमझिम जैन को कार्येकरिणी सदस्य बनाया गया। सम्मलेन की सफलता में निशा जैन, रामकिशन,सुखचैन, महेंद्र, ध्रुव लिंबा की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।