श्रीगंगानगर, 4 फरवरी। एंटी करेप्शन ब्यूरो [एसीबी] ने गुरुवार को रिश्वत लेने के आरोप में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर (संविदाकर्मी) को गिरफ्तार किया है। एसीबी के उप अधीक्षक वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि परिवादी 30 वर्षीय कैलाश पुत्र हेमराज जाति जाट निवासी चक 2 एमएलडी 'ए' पुरानी मण्डी घड़साना जिला श्रीगंगानगर से शिकायत मिली कि उसके पिता हेमराज जल संसाधन विभाग उपखण्ड घड़साना में बैलदार के पद पर कार्यरत है, उनका सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने के बाद नवीन वेतन फिक्सेशन करवाने के लिए सहायक अभियंता, जल संसाधन उपखण्ड घड़साना के नाम पर उक्त कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जितेंद्र कुमार द्वारा 2500 रुपए ले लिए। उक्त वेतन फिक्सेशन के उपरांत 2017 से देय एरियर का बिल बनाकर सहायक अभियंता के हस्ताक्षर करवाने की एवज में 1500 रुपए की मांग कर रहा है। एसीबी ने सत्यापन कराया और परिवादी को आरोपी जितेंद्र कुमार के पास भेजा रिश्वत की राशि आरोपी ने कम्प्यूटर ऑपरेटर (संविदाकर्मी) विनोद सिंह को दिलवा दी। एसीबी ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। लखोटिया ने बताया कि डीआईजी विष्णुकांत और एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में कार्यवाही जारी है।
एसीबी श्रीगंगानगर ने रिश्वत लेते दो को किया गिरफ्तार