जैसलमेर में मरु महोत्सव के आयोजन की स्वीकृति से क्षेत्रवासियों सहित पर्यटन व्यवसाइयों में खुशी की लहर




जैसलमेर (चंद्रशेखर भाटिया/सीके न्यूज/छोटीकाशी)। विश्व पर्यटन मानचित्र पर जैसलमेर को अपनी पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विश्वविख्यात मरु महोत्सव का आयोजन 25, 26 व 27 फरवरी को जैसलमेर में किया जाएगा। महोत्सव के आयोजन की स्वीकृति मिलने से न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि पर्यटन व्यवसाइयों में भी खुशी की लहर है। कलेक्टर आशीष मोदी ने दूरभाष पर दी जानकारी में बताया कि राज्य सरकार स्तर से मरू महोत्सव के आयोजन की मंजूरी मिल चुकी है। अब जैसलमेर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि इससे पहले पिछले दिनों जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और पर्यटन व्यवसाइयों ने एकजुट होकर इस बारे में सरकार को प्रस्ताव बना कर भेजा था। कोरोना के कारण पिछले सीजन में पर्यटन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए ये स्वीकृति 'संजीवनी' का काम कर सकती है जो एक सौगात से कम नहीं है।


सफाई व्यवस्था में सुधार के प्रयास शुरु

मरु महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष माघ माह की त्रयोदशी, चतुर्दशी व पूर्णिमा को होता है। वर्ष 1979 से इसका अनवरत आयोजन जारी है। सिवाय वर्ष 2001 के जब गुजरात के भुज में भूकंप त्रासदी के कारण इसे निरस्त कर दिया गया था। प्रशासन ने मरूमहोत्सव को लेकर सफाई व्यवस्था में सुधार के प्रयास शुरू कर दिए है। 


दिल्ली और अहमदाबाद के लिए 12 फरवरी से हवाई सेवा

पर्यटन व्यवसाइयों के प्रयासों से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा भी 12 फरवरी से पुन: शुरू हो रही है जिसकी बुकिंग स्पाईसजेट द्वारा शुरू की जा चुकी है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ नवाचार किया जा सकता है।