सूर्यदत्ता ग्रुप के नेशनल अवार्ड का कार्यक्रम 21 को इंदौर में : विश्व शांतिदूत आचार्यश्री लोकेशमुनिजी व संस्थापक अध्यक्ष डाॅ संजय चोरड़िया के करकमलों से प्रदान किए जाएंगे अवार्ड










इंदौर की विभिन्न क्षेत्रों की महान हस्तियों को प्रदान किए जाएगा यह सम्मान


पुणे/इंदौर। महाराष्ट्र प्रांत के पुणे शहर के निजी क्षेत्र के विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स (एसजीआई) द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले सूर्यदत्ता नेशनल अवार्ड, सूर्यभूषण नेशनल अवार्ड व सूर्यगौरव नेशनल अवार्ड-2021 की श्रृंखला मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित की जा रही है। लोकमाता अहिल्यादेवी होल्कर की इस नगरी इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों की महान हस्तियों को 21 फरवरी को एक भव्य समारोह में सम्मानित किया जा रहा है। सूर्यदत्ता ग्रुप के फाउंडर प्रेसिडेंट एण्ड चेयरमैन प्रो. डाॅ. संजय चोरड़िया ने बताया कि कार्यक्रम में विश्व शांतिदूत, अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्यश्री लोकेशमुनिजी अध्यक्षता करते हुए यह अवार्ड अपने कर कमलों से प्रदान करेंगे। 

उन्होंने बताया कि रविवार, 21 फरवरी को इंदौर के रवींद्र नाट्यग्रह में शाम 7 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि जाने माने हाॅकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, जिला कलैक्टर मनीष सिंह, आईजीपी हरिनारायण मिश्रा, चेयरपर्सन एवं अवार्डी डाॅ अनिल भंडारी, सूर्यदत्ता ग्रुप के चेयरमैन डाॅ संजय चोरड़िया, वाइस प्रेसिडेंट एवं सेक्रेटरी सुषमा चोरड़िया, उद्योगपति एवं समाजसेवी पृथ्वीराज धोका तथा सूर्यदत्ता ग्रुप के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर अक्षित कुशल शामिल होंगे। कायक्रम में सूर्यदत्ता लाईफटाईम अचीवमेंट अवार्ड-2021 डाॅ.अनिल भंडारी को प्रदान किया जाएगा। सूर्यभूषण नेशनल अवार्ड-2021 आईएएस एवं इंदौर कलैक्टर मनीष सिंह तथा आईपीएस व आईजीपी हरिनारायण मिश्रा को प्रदान किया जाएगा। 

सूर्यगौरव नेशनल अवार्ड-2021 की श्रृंखला में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नीलेश जैन, मीडिया एवं जर्नलिज्म में प्रवीण खारीवाल, राजेश बादल व संदीप मेहता को, सामाजिक एवं अल्पसंख्यकों के कल्याण सेवा में श्रीमती प्रभा घोड़ावत, धार्मिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में श्री महाकालेश्वर मंदिर-उज्जैन के पुजारी दिनेशगुरुजी, कला एवं संगीत के क्षेत्र में कविता पौड़वाल तथा बाल टीवी कलाकार देशना दुगड को प्रदान किए जाएंगे।

केंद्र एवं राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ आयोजित होने वाले इस एसजीआई के अवार्ड सेरेमनी के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश स्टेट प्रेस क्लब सम्मानित 15 सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर नवाजा जाएगा।

डॉ.संजय चोरड़िया ने कहा कि सूर्यदत्ता ग्रुप द्वारा अब तक पुणे, नई दिल्ली व बेंगलूरु में हुए कार्यक्रमों में लेफिटनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीबी शक्ताकर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, सिने कलाकारों में रजा मुराद, उदित नारायण, किरण कुमार, इसरो के अध्यक्ष डाॅ. के सिवन सहित विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों के नाम हैं जिन्हें सूर्यदत्ता द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करने का गौरव प्राप्त हुआ है, जिन्होंने राष्ट्र के विकास, समाज के उत्थान के लिए संबन्धित क्षेत्रों में अपनी निस्वार्थ सेवाएं प्रदान की है। डाॅ. संजय के मुताबिक हमारे पास भारतीय संवेदनाओं और पश्चिमी दृष्टिकोण के बेहतरीन मिश्रण के माध्यम से अच्छे मानव और भविष्य के नेताओं, प्रबंधकों और जिम्मेदार नागरिकों को आकार देने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा कि सूर्यदत्ता राष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षा के माध्यम से अगली पीढ़ी के नागरिकों को बनाने के हमारे दर्शन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। सूर्यदत्ता ग्रुप के फाउण्डर प्रेसिडेंट एवं चेयरमैन डाॅ.संजय चोरड़िया ने बताया कि एसजीआई देश के शीर्ष पायदान विश्वविद्यालयों से संबद्ध है, जिन्हें महाराष्ट्र सरकार, तकनीकी निदेशालय और सभी अधिकृत मान्यताएं प्राप्त है। 

एसजीआई की संवैधानिक इकाइयां आईएसओ 9001ः2015 से प्रमाणित है। भारत तकनीकी शिक्षा परिषद, मानव संसाधन विकास मंत्रालय सहित अंतराष्ट्रीय स्तर पर अनेक मानकों से विश्व रिकार्ड कायम करने के साथ-साथ मान्यता प्राप्त है। एसजीआई की विश्व स्तरीय व्यावसायिक शिक्षा देने और शिक्षार्थियों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने की आकांक्षा व एकरुपता को लेकर भी कटिबद्ध है। यही नहीं एसजीआई के पास प्रमुख भारतीय और अंतराष्ट्रीय शिक्षा केंद्र जैसे आईआईएमबीएक्स, हार्वर्ड बिजनेस ऑनलाईन, हार्वर्ड बिजनेस पब्लिकेशन्स, लिंकन यूनिवर्सिटी काॅलेज मलेशिया, एआईएमए इनोवेशन नेक्स्ट, कैम्ब्रिज इंग्लिश, यूएनजीसीएनआई सहित अनेक संस्थानों से टाईअप किया हुआ है, ताकि हम अपने विद्यार्थियों को सर्वोत्तम एवं अंतराष्टीय स्तर का शैक्षिक अनुभव प्रदान कर सकें।