आयोजन की पत्रिका संतश्री श्रुतमुनिजी की सेवा में प्रस्तुत की / भगवान महावीर भवन के उद्घाटन एवं गणेश बाग हीरक स्थापना वर्ष का कार्यक्रम 21 को





बेंगलूरु। श्रमण संघीय उपप्रवर्तक, महाराष्ट्र भूषण, दक्षिण दिवाकर श्री श्रुतमुनिजी म.सा.आदि ठाणा 4 एवं प्रवचन प्रभाविका श्री सुशीलकवरजी म.सा. आदि ठाणा 10 का गंगानगर स्थानक बेंगलूरु में गुरुवार को पदार्पण हुआ। इस अवसर पर गणेश बाग श्रीसंघ, बेंगलूरु के कार्यकारिणी सदस्य सुनील सांखला जैन, गौतमचंद कांकरिया सहित सदस्य सभी संत, साध्वीवृंद के सेवा में उपस्थित होकर भगवान महावीर भवन के उद्घाटन एवं गणेश बाग श्रीसंघ के हीरक स्थापना वर्ष का कार्यक्रम 21 फरवरी गणेश बाग में आयोजन की पत्रिका संतश्री श्रुतमुनिजी महाराज की सेवा में प्रस्तुत किए। उल्लेखनीय है कि यह भव्यतम आयोजन संतश्री श्रुतमुनिजी महाराज एवं अन्य साध्वीवृंद ठाणा 23 के सानिध्य में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम सम्बंधित विस्तृत संवाद भी संतश्री से हुआ। मुनिवृंद एवं साध्वीवृंद शुक्रवार को प्रात: गंगानगर स्थानक से विहार कर श्री गुरु गणेश जैन स्थानक, गणेश बाग में प्रवेश करेंगे। साध्वी श्री सुशीलकँवरजी महाराज आदि ठाणा 10 का प्रथम बार कर्नाटक एवं बेंगलूरु पदार्पण का नगर प्रवेश होगा।