दो दिवसीय बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल 15 मार्च से, 26 को बीकानेर में धरना एवं प्रदर्शन




बीकानेर, 21 फरवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। केन्द्र सरकार द्वारा बैंको के निजीकरण की घोषणा के विरूद्ध बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के 9 संगठनों की समन्वय समिति यूनाईटेड फोरम ऑफ  बैंक यूनियन्स [यूएफबीयू] द्वारा 15 व 16 मार्च 2021 को देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया गया है। रविवार को बीकानेर की सभी बैंकों के प्रतिनिधियों ने स्थानीय कार्यक्रम बनाने हेतु एक मीटिंग का आयोजन किया। यू.एफ.बी.यू. संयोजक वाई.के. शर्मा 'योगी' ने बताया कि जिन बैंको का निजीकरण करने का सरकार का इरादा है, वे सभी बैंक लाभप्रदता की स्थिति में हैं। आम जनता की जमाओं का पैसा मुनाफा कमाकर सरकार उन्हें कॉरपोरेट्स के निजी हाथों में सौपना चाहती है। जिसका बैंककर्मी निरन्तर विरोध करेंगे। इसके अनुसार 26 फरवरी को प्रात: 11:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक कलेक्टर कार्यालय, बीकानेर के सामने 'धरना' आयोजित करने का तथा दोपहर 2 बजे एसबीआई की पब्लिक पार्क शाखा के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता अधिकारी संगठन के प्रतिनिधि एम.एम.एल. पुरोहित ने की। एन.सी.बी.ई. के नेता मुकेश शर्मा ने बैंककर्मीयों को अधिक से अधिक मात्रा में आन्दोलन के सभी कार्यक्रमों में भाग लेने का आवाहन किया। बैठक को सीताराम कच्छावा, रामदेव राठौड़, इन्द्रजीत धवल, मृत्युंजय, रमन ठाकुर, गोपाल आत्रेय, जयशंकर खत्री, अक्षय व्यास, जे.पी. वर्मा, सुभाष दैय्या व अशोक सोलंकी ने भी संबोधित किया।