स्टेट लेवल ई-कॉन्फ्रेंस में वित्त विशेषज्ञ संजय धवन ने बताये राजस्थान के विभिन्न जिलों के स्कूलों के कॉमर्स विद्यार्थियों को बजट के बारे में
बीकानेर। निर्विकल्प फाउंडेशन के द्वारा कॉमर्स विद्यार्थियों के लिए स्टेट लेवल ई-कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमे राजस्थान के विभिन्न जिलों की स्कूलों में अध्ययनरत कॉमर्स के विद्यार्थियों को वित्त विशेषज्ञ संजय धवन ने कॉमर्स व बजट के बारे में जानकारी दी।
उक्त जानकारी फाउण्डेशन के यूथ समन्वयक सुश्री स्वाती पंवार ने देते हुए बताया कि बजट को सरल तरीके से कॉमर्स में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों को समझाने के लिए स्टेट लेवल ई-कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें महाराजा गंगासिंह विश्विद्यालय के कंट्रोलर ऑफ फाइनेंस संजय धवन ने विद्यार्थियों को बजट क्या होता है, बजट में आय-व्यय के स्रोत, राजकोषीय घाटा आदि के बारे में विस्तार से बताया।
निर्विकल्प फाउंडेशन की डॉ. हेम आहूजा ने बताया कि इस स्टेट लेवल ई-कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, झूंझनू, अलवर, सुजानगढ़ सहित विभिन्न जिलों की स्कूलों में अध्ययनरत 11 वी कॉमर्स के विद्यार्थियों ने भागीदारी की। कार्यक्रम के आरम्भ में निर्विकल्प फाउंडेशन के निदेशक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने श्री धवन का स्वागत ओर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में राजस्थान की विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल्स का आभार प्रकट किया।