बीकानेर, 12 जनवरी (CK NEWS)। इंडियन रेलवे टिकट चैकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन (आईआरटीसीएसओ-IRTCSO) के प्रतिनिधिमण्डल ने रेलवे बोर्ड में वरिष्ठ अधिकारियों रविकांत गुप्ता (रेलमंत्री के निजी सचिव), मुकेश निगम एएमसी, नीरज शर्मा ईडीपीएम से मिलकर उन्हें वर्ष-2021 कैलेंडर भेंट किए और नए साल की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। मंगलवार को आईआरटीसीएसओ से जुड़े रविंद्र सिंह चौहान ने बीकानेर में बताया कि प्रतिनिधिमण्डल में राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रृंगीऋषि, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती राखी शर्मा, चंचल कुमार, जोनल सचिव (एनसीआर) संतोष कुमार, आईआरटीसीएसओ डीएलआई डीआईवी से तुलसीराम पंत, विपिन गोयल, प्रयागराज से प्रिंस श्रीवास्तव शामिल थे। टिकट चैकिंग को फ्रंटलाईन स्टाफ मानकर वैक्सीन के लिए प्राथमिकता में रखने की बात पर ईडीपीएम द्वारा बताया गया कि बताया गया कि ऑर्गेनाइजेशन के पिछले पत्र के बाद से वह इसी प्रयास में थे और उन्होंने इस सम्बन्ध में रेलवे स्वास्थ्य निदेशालय को पत्र लिख दिया है। ऑर्गेनाइजेशन कार्यकारिणी ने उनके द्वारा पूरे कोरोना काल में टिकट चैकिंग स्टाफका विशेष ध्यान रखते हुए समुचित सामयिक आदेश निकालने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया और आगे भी टिकट चैकिंग स्टाफ के ऊपर आशीर्वाद बनाए रखने का अनुरोध किया। शर्मा ने टिकट स्टाफ से इसी तरह सौजन्यतापूर्वक एवं शिकायतरहित कार्यप्रणाली बनाए रखने की अपेक्षा प्रकट की।
रेलवे बोर्ड में वरिष्ठ अधिकारियों को IRTCSO के प्रतिनिधिमण्डल ने वर्ष-2021 कैलेंडर भेंट किए