भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से मोहन सुराणा व मनीष सोनी की भेंटवार्ता





बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया व संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर से रविवार को बीकानेर भाजपा जिला महामंत्री व रायसिंहनगर पालिका चुनाव प्रभारी मोहन सुराणा व सहप्रभारी मनीष सोनी ने शिष्टाचार भेंट की। मनीष सोनी ने बताया कि सतीश पूनिया व चंद्रशेखर ने प्रभारी मोहन सुराणा को रायसिंहनगर पालिका चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष बनने की बधाई दी व कार्यशैली की तारीफ  करते हुए चुनावो में किये कार्यो की विस्तृत चर्चा की एवं बीकानेर शहर जिला संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली।