वृन्दावन एन्कलेव में अशोक मोदी ने अंगदानी आदित्य के पिता पूरणराम नैण को सपत्निक शॉल, साफा व श्रीफल देकर किया सम्मानित





बीकानेर, 26 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर की आवासीय कॉलोनी अमर प्रताप डॅवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड की 'वृन्दावन एन्कलेव' के निदेशक अशोक मोदी ने मंगलवार को कहा कि अखिल विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहां अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता होने के कारण कोई भी व्यक्ति अपनी बात कहने, उसे किसी भी स्तर पर रखने हेतु स्वतंत्र है और यह स्वतंत्रता हमें जिनकी वजह से मिली है, ऐसे लोग भारतीय इतिहास में अपना विषिष्ठ स्थान रखते हैं। इसके साथ ही प्रकृति के द्वारा यदि हमें कुछ दिया जा रहा है तो हमारा भी यह कर्तव्य रहता है कि हम वापिस अपने प्रयासों से प्रकृति को संरक्षित करने का प्रयास करें। मोदी ने कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए 'वृन्दावन एन्कलेव' में गणतंत्र दिवस पर अपनी बात कह रहे थे। इस अवसर पर कम्पनी की तरफ से अपने सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए विगत फरवरी में ब्रेन डेड हुए अठारह वर्षीय आदित्य के पिता पूरणराम नैण को सत्पनीक शॉल, साफा व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। पूरणराम नैण ने अपने पुत्र आदित्य की दुर्घटना के पश्चात् ब्रेन डेड घोषित कर दिये जाने पर उसके अंगदान करने के अपने निर्णय की बात याद करते हुए कहा कि आज उनका बेटा सशरीर इस दुनिया में नहीं है परन्तु उसके अंग आज भी जीवित हैं एवं ऐसा प्रतीत होता है कि वह आज भी कई लोगों के घरों में खुशियां बांट रहा है। उन्होंने आमजन से भी अंगदान हेतु आगे आने की अपील की। इस अवसर पर सेवानिवृत अभियंता अरोड़ा ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी व आने वाला समय समस्त भारतवासियों के लिये समृद्धशाली हो, ऐसी मंगलकामनाएं की। तत्पश्चात् अपनाघर आश्रम पहुंचे। उपस्थित सभी प्रभुजनों ने मिलकर सस्वर राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर बोलते हुए अपना घर आश्रम के ज्ञान सिंह ने बताया कि वर्तमान में अपना घर आश्रम में कोरोना की पूरी गाईडलाईन बरती जा रही है तथा सभी प्रभुजनों को नियमित अन्तराल पर चिकित्सकीय सेवाऐं भी दी जा रही है। अपना घर में रह रहे सभी प्रभुजन इस कार्यक्रम से भावविभोर हो गये एवं उन्होंने मिलकर भारत में फैल रही सभी महामारियों को दूर करने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर अमर प्रताप डवलपर्स प्रा लि के शकील अहमद, अरविंद शर्मा, अरविंद सिंह, अमित सुराणा, सुरेन्द्र सिंह, राधेश्याम सहित अनेक मौजूद थे।