बीकानेर, 26 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स [बीएसएफ] के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने मंगलवार को कार्मिकों को आह्वान किया कि वे अपने देश सेवा के साथ-साथ मानव सेवा को भी अहमियत दें तथा जरुरतमंद इंसानों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहें। बीएसएफ के बीकानेर सैक्टर मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के मौके पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उनके बलिदान को याद करते हुए राठौड़ ने यह भी कहा कि देश की प्रगति में सहयोग करें जिससे देश और समाज का कल्याण हो। उन्होंने बीएसएफ अस्पताल में मरीजों को फल भेंट किए व उनके जल्द ठीक होने की कामना भी की। इससे पहले राठौड़ द्वारा झण्डारोहण किया गया तथा गार्ड ने सल्यूट दिया। इसी क्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं। इस मौके बावा अध्यक्षा श्रीमती अंबिका राठौड़, बीएसएफ के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक एवं उनके परिवार भारी मात्रा में उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया एवं उनकी प्रस्तुतियों पर प्रशंसा की। श्रीमती राठौड़ ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को उपहार भेंट किए।
बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ बीकानेर में बोले ; देश सेवा के साथ-साथ मानव सेवा को भी अहमियत दें बीएसएफकर्मी