चार साल पहले सीज लिए गए सिनेमा हॉल प्रकाशचित्र को नीलाम कर बकाया वसूली के मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित के निर्देश





बीकानेर, 15 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर नगर निगम मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने शुक्रवार को नगरीय विकास कर अधिकारी एवं आयुक्त को 21 जनवरी से नियमानुसार बकाया करदाताओं की सम्पतियों को सीज करने के निर्देश दिए है। साथ ही मेयर ने नगरीय विकास कर वसूली न होने के कारण 4 साल पूर्व सीज लिए गए प्रकाश चित्र (सिनेमा हॉल) पर चर्चा करते हुए आयुक्त एवं सम्बंधित अधिकारियों को नगर पालिका अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही करते हुए इसे नीलाम कर बकाया कर वसूली के भी निर्देश दिए है। यूडी टैक्स एवं निर्माण शाखा की बैठक में मेयर ने नगर निगम के अंतर्गत चल रहे सभी वार्डों में 20-20 लाख के  निर्माण कार्यों एवं विधानसभावार पैकेज कार्यों में स्वीकृत कार्यों की प्रगति को लेकर अधिकारियों से चर्चा की, जिसके बाद मेयर संकल्प 2021 में घोषित सभी कार्यो को लेकर मंत्रणा की तथा जल्द से जल्द सभी लंबित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम में अधिकारियों के न मिलने सम्बन्धी शिकायतों पर खासा नाराज नजर आईए। जिसके लिए सभी अधिकारियों को लंच से पूर्व फील्ड में तथा लंच के बाद कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। मेयर ने नगर निगम के नए भवन को लेकर भी सभी अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में आयुक्त पंकज शर्मा, उपायुक्त अलका बुरडक, निर्माण शाखा से संजय ठोलिया, पवन बंसल, नजीर गौरी, संजीव दुबे, ओम चौधरी, श्याम सुन्दर एवं अन्य सभी अनुभाग अधिकारी मौजूद रहे। नगरीय विकास कर की बैठक में अनाज मंडी, फल एवं सब्जी मंडी, ऊन मंडी, आरवीवीएनएल, जेडीवीएनएल और बीकेईएसएल की संयुक्त बैठक की गयी। बैठक में नगरीय विकास कर के सन्दर्भ में तीनों संस्थाओं के खाते में आ रही समस्याओं और शंकाओं को दूर कर अंतिम राशि बना दी गयी है, तय राशी को जमा करवाने हेतु सभी अर्ध सरकारी संथाओं को 15 मार्च की अंतिम तारीख दी गयी है। जिसके बाद नगर निगम नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करेगा। बैठक के दौरान मेयर नगरीय विकास कर वसूली को लेकर काफी गंभीर एवं नाराज नजर आई।