गौवंश एवं निरीह पशुओं के लिए दी आर्थिक सहायता, हुआ सम्मान

 


मैसूरु। चामुंडी भाखर की तलहटी स्थित मैसूरु पिंजरापोल सोसायटी में पल रहे पांच हज़ार से अधिक गौवंश एवं अन्य निरीह पशुओं के लिए वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ मंड्या की ओर से एक दिन का खर्च वहन करते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सोसायटी के पदाधिकारीयों ने संघ का आभार जताया एवं स्वागत सत्कार भी किया। प्रमुख समाजसेवी एवं गौसेवक तथा सोसायटी के उपाध्यक्ष हंसराज पगारिया ने संघ को सोसायटी मे रखरखाव, बीमार पशुओं की सेवा, आपातकालीन सेवा कक्ष, कोरोना काल की वजह से आर्थिक कमी आदि की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए परिसर का अवलोकन कराया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष उम्मेदराज सिंघवी, सचिव महावीरचंद सांखला, मंड्या संघ से पुखराज हिंगड़, जम्बु कुमार सुराणा, केशरीमल कवाड़, पारसमल मुथा, रंगराज खाबीया, विनोद जैन आदि भी मौजूद रहे।