बीकानेर रेडीमेड होजयरी एसोसिएशन ने एसपी को ज्ञापन प्रेषित किया, घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग




बीकानेर, 18 जनवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के शांत शहर समझे जाने वाले बीकानेर में पिछले कुछ महीनों में अपराधिक मामलों में बाढ़ सी आ गयी है। हाल ही गंगाशहर थानांतर्गत एक व्यापारी के साथ लूट की घटना में व्यापारी वर्ग को सकते में डाल दिया है। श्रीराम मार्केट, कोटगेट के व्यापारी सम्पतलाल सांड के पीछे से वार किया और अपराधियों ने थैला छीना और भाग गए जिसमें जरुरी कागजात थे, अचानक हुए इस हादसे में व्यापारी संपत को संभलने का मौका ही नहीं मिला और बदमाश रफूचक्कर हो गए। मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को बीकानेर रेडीमेड होजयरी एसोसिएशन ने एसपी को ज्ञापन प्रेषित किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष शांतिलाल कोचर व मंत्री मालचंद बेगाणी ने बताया कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हों एवं व्यापारी, आमजन में विश्वास कायम हो व अपराधियों में भय व्याप्त हो ऐसा कार्य पुलिस द्वारा किया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्य बाजारों में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने, व्यापारिक क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने, मुख्य मार्केट के आसपास चोरी व महिलाओं से छेड़छाड़ की रोकथाम हेतू केईएम रोड़, रतनबिहारी पार्क स्थित चौकी पुन:चालू करने की मांग की ताकि इन घटनाओं पर लगाम लगायी जा सके। एसपी को ज्ञापन प्रेषित करने के समय प्रतिनितिधमण्डल में कमल सुराणा, सोनूराज आसूदानी, सम्पत सांड, पंकज बोथरा सहित अनेक शामिल थे।