शुद्धता और स्वाद के परिचायक जैन बैक्स का आठवां आउटलेट मैसूरु में शुरू

 




मैसूरु/बेंगलुरु। बेंगलुरु के प्रतिष्ठित बांठिया फूड प्रोडक्ट द्वारा बैकरी से उत्पादित होने वाले जैन बैक्स-शुद्ध शाकाहारी उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला ने बीते कुछ ही वर्षों में विशिष्ट पहचान कायम कर ली है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सात आउटलेट की सफलता के बाद आठवां शोरूम मैसूरु में प्रारंभ किया गया है। उत्तमचंद बांठिया ने बताया कि मैसूरु में सब अर्बन बस स्टैंड के समीप महावीर नगर में जैन बैक्स के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय कॉरपोरेटर सतीश कुमार, सर्कल इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, मैसुरू वीवी पुरम सर्कल इंस्पेक्टरअरुण कुमार के साथ प्रकाश खींवसरा, सुनील खींवसरा, उत्तमचंद बोहरा, प्रकाश गुलेच्छा, अनीता बाई बालिया, दिलीप बालिया, शांतिलाल श्रीश्रीमाल ने बतौर अतिथि शिरकत की। जैन बैक्स के निर्मल कुमार, मनोहर, विमल, रमेश, शशांक, शैलेश, धैर्य एवं समस्त कोठारी परिवार ने आगंतुक जनों का स्वागत किया। सभी का आभार उत्तमचंद हुक्मीचंद रतन हेमंत ज्ञान प्रकाश बांठिया परिवार ने जताया। उत्तमचंद बांठिया ने बताया कि ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरने की हमारी स्वाद और शुद्धता की परंपरा में मैसूरुवासियों के दिलों पर भी राज करेगी। उन्होंने बताया कि बगैर जमीकंद अर्थात आलू, प्याज व लहसुन के बिना उपयोग किए जाने वाले जैन बैक्स में ब्रेड, बिस्कुट, कुकीज, केक, खारी, पफ़, नमकीन, पेस्टिस आदि अनेक उत्पाद है जो काफी प्रचलित है।