बीकानेर, 2 जनवरी (सीके न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विजय वल्लभ साधना केन्द्र जैतपुर, पाली में गुरु वल्लभ सूरिश्वरजी महाराज की स्टैच्यू ऑफ शांति की प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण कर चर्चा में आए गच्छाधिपति जैनाचार्य आदि ठाणा 5 के साथ शनिवार को बीकानेर पहुंचे। शनिवार को उनका नगर प्रवेश निश्चित था जिसे सर्दी, कोरोना महामारी और स्वास्थ्य कारणों से स्थगित कर दिया गया। वे कुछ दिन वल्लभ सर्किल (गोगागेट सर्किल) की गौड़ी पाश्र्वनाथ में प्रवास करेंगे। वरिष्ठ श्रावक शांति लाल कोचर ने बताया कि आचार्यश्री के साथ मुनि घर्मशील, मोक्षानंद, पदमशील, तत्वानंद व ज्ञानानंद म.सा. भी आए है। गच्छाधिपति का चातुर्मास पाली में था। वे पाली से नागौर होते हुए बीकानेर पैदल पहुंचे है।
गच्छाधिपति जैनाचार्य विजय नित्यानंद सूरिश्वर म.सा. बीकानेर में, पीएम मोदी से स्टैच्यू ऑफ शांति की प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण कर चर्चा में आए थे