बेंगलुरु। नववर्ष 1 जनवरी से कर्नाटक में दसवीं की कक्षाएं एवं अन्य कक्षाओं के लिए विद्या गमन प्रारंभ हुआ है। इस अवसर पर यहां के विजयनगर स्थित मारुति मेडिकल्स के महेंद्र मुणोत की तरफ से क्षेत्र की विभिन्न शालाओं में पाठ्य सामग्री-नोटबुक्स, मास्क, थर्मल, स्कैनर, सैनिटाइजर वितरित किया गया। सुरेश टपरावत ने बताया कि महानगर के प्रमुख समाजसेवी महेंद्र मुणोत द्वारा इसी कड़ी में कर्नाटक राज्य के हावेरी एवं चिकमंगलूरू क्षेत्र की शालाओं के लिए भी 70 हजार से भी ज्यादा नोटबुक्स एवं मास्क भेजे गए हैं। मुणोत ने अपने वक्तव्य में कहा बच्चे राष्ट्र के कर्णधार हैं, इन्हें अच्छे संस्कारों से पोषित करने की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारी यह कोशिश रहनी चाहिए कि कोई भी नौनिहाल प्राथमिक शिक्षा से वंचित न रहे।
मुणोत ने बांटी शालाओं में पाठ्य सामग्री, मास्क व सेनिटाइजर
• ChhotiKashi Team

