केंद्रीय मंत्री अर्जुन और मेयर सुशीला कंवर ने किया विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास-उद्घाटन






बीकानेर, 11 जनवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सोमवार को नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक सिद्धीकुमारी, मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, डिप्टी मेयर राजेंद्र पंवार समेत अनेक पार्षदगण व गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही। मेयर राजपुरोहित ने बताया कि शहर के प्रति उन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए पवनपुरी में सार्वजनिक शौचालय, वल्लभ गार्डन में कचरा निस्तारण, शिववैली में 12 बीघा का टाउन लेवल पार्क और तीसरा फायर स्टेशन बीकानेर को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि वे अपने शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में भी सब के सहयोग से नगर निगम निरंतर विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा।