बीकानेर। लखोटिया चौक स्थित प्राचीन मंदिर भगवान नृसिंह के 503 वां स्थापना दिवस पर छप्पन भोग का आयोजन किया गया। मन्दिर ट्रस्ट के राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि बीकानेर के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक नृसिंह मन्दिर में स्थापना अवसर पर हर वर्ष आयोजन किया जाता रहा है। रविवार को 503 वां स्थापना दिवस पर मोहल्लावासियों के सहयोग से छप्पन भोग के आयोजन पर मन्दिर को फूलों से विशेष सजावट की गई।