2 साल से सर्वाइकल से पीडि़त मरीज का बिना ऑपरेशन व चीर फाड़ के सफल इलाज !, डॉ. प्रवेश तनेजा ने दी जानकारी



बीकानेर, 25 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में एक 22 वर्षीय मरीज जो पिछले 2 सालों से गर्दन दर्द एवं बांये हाथ में झनझनाहट की तकलीफ से पीडि़त था। इस मरीज को दवा से बिल्कुल भी आराम नहीं था एवं सर्वाईकल की तकलीफ दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही थी। उसके बाद वह निजी अस्पताल श्री राम हॉस्पिटल पहुंचा और वहां के डॉक्टर प्रवेश तनेजा से उपचार कराया। डॉ. तनेजा ने बताया कि मरीज में नर्व ब्लॉक एक अच्छा उपचार का ऑप्शन था। नर्व ब्लॉक तकनीक से इंजेक्शन तकनीक द्वारा बिना ऑपरेशन एवं चीर फाड़ के मरीज का सफल इलाज किया गया। मरीज अब पूर्णतया स्वस्थ है एवं उसे हाथों में एवं गर्दन में अब कोई तकलीफ  भी नहीं है। आज फॉलोअप में मरीज पूर्णतया स्वस्थ है। डॉ प्रवेश तनेजा के अनुसार सर्वाइकल, साइटिका, कैंसर दर्द, घुटनों में दर्द में नर्व ब्लॉक तकनीक से पूरा आराम मिल सकता है।