जयपुर, 02 जनवरी (छोटीकाशी डॉट पेज)। वर्ष-1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में 15 जनवरी को 'रन फोर सोल्जर्स, विथ द सोल्जर्स' एक मैराथन 'विजय रण' का आयोजन किया जाएगा। भारतीय सेना के कोणार्क कोर द्वारा 21 किलोमीटर हाफ मैराथन और 10 किलोमीटर शॉर्ट रन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 236 रुपए रखी गयी है जिसमें भाग लेने वाले टी-शर्ट्स, मैडल, ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। आठ जनवरी 2021 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
भारतीय सेना के कोणार्क कोर द्वारा मैराथन 'विजय रण' 15 जनवरी को
• ChhotiKashi Team

