बीकानेर, 25 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में रोट्रेक्ट प्रांतीय सम्मेलन 'लहरिया' का आयोजन करने की घोषणा की गयी है। क्लब के अध्यक्ष गौरव मूंधड़ा व सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया कि रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3053 का प्रथम प्रान्तीय सम्मेलन आगामी 12-13 जून को बीकानेर के श्री गणेशम रिज़ॉर्ट में आयोजित किया जाएगा। रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट डीआरआर सुरेंद्र जोशी एवंं कांफ्रेंस चेयरमैन कमल राठी ने बताया कि दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस लहरिया कार्यक्रम के अंतर्गत बीकानेर सहित जोधपुर, अजमेर, अलवर, भिवाड़ी, ग्वालियर, मोरेना, गुना, भांडेर एवं अन्य स्थानों से 250 से अधिक युवा रोट्रेक्ट सदस्य अपनी भागीदारी करेंगे। लहरिया डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस की औपचारिक घोषणा यहां जिला उद्योग संघ के अत्याधुनिक विडीयो कांफ्रेंस रूम में जूम मीटिंग के माध्यम से बैनर विमोचन कर के की गयी। लहरिया बैनर लोकार्पण समारोह में रोटरी के प्रांतपाल निर्वाचित राजेश चुरा, संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, रोटरी क्लब अध्यक्ष विनोद दम्मानी, पूर्व अध्यक्ष शशिमोहन मुंधड़ा, डीआरसीसी मनीष तापडिया, पूर्व प्रांतपाल अरुण प्रकाश गुप्ता, पूर्व प्रांतपाल अनिल माहेश्वरी, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता सहित अन्य रोट्रेक्ट साथीगण मोजुद रहे। विदित रहे रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर द्वारा रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3050 के अंतर्गत 1978 एवं 2010 में भी रोट्रेक्ट प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है। नवगठित रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3053 के गठन के पश्चात प्रथम प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन बीकानेर में किया जा रहा है।
रोट्रेक्ट प्रांतीय सम्मेलन 'लहरिया' का आयोजन बीकानेर में 12 जून से करने की घोषणा, बैनर का लोकार्पण