जयपुर, 25 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। उत्तर पश्चिम रेलवे अपने स्वास्थ्य कर्मियों के कोविड टीकाकरण की शुरुआत 27 जनवरी से करने जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय अस्पताल, जयपुर को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर प्रथम चरण में 27 जनवरी से 31 जनवरी तक टीकाकरण किया जाएगा। यह टीकाकरण राज्य सरकार के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक की देखरेख में किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन के प्रति 4 जनवरी से जागरूक किया जा रहा है तथा इसके लिए समुचित प्रशिक्षण भी दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में केंद्रीय चिकित्सालय पर कुल 1188 कोविड मरीजों ने अब तक रिपोर्ट किया है। रेलवे प्रशासन राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों के लगातार संपर्क में है। केंद्रीय अस्पताल में राज्य सरकार के समन्वय से पूर्व में कोविड टीकाकरण का सफ लतापूर्वक ड्राय रन किया जा चुका है।
1188 कोविड मरीजों ने किया अब तक रिपोर्ट, उत्तर-पश्चिम रेलवे पर कोविड टीकाकरण की 27 जनवरी से शुरुआत