बीकानेर, 1 जनवरी (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान में बीकानेर स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने शुक्रवार को कहा कि विश्वविद्यालय के सभी कार्मिक नए साल में और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करें, जिससे किसानों और कृषि विद्यार्थियों को लाभ हो। कुलपति ने नए साल में विश्वविद्यालय की प्राथमिकताओं से संबंधित बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की प्रत्येक इकाई अपनी प्राथमिकताएं तय करें और इसके अनुरूप काम में जुट जाएं। विश्वविद्यालय को रैंकिंग के दृष्टिकोण से टॉप टेन यूनिवर्सिटीज में शामिल करवाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हो। इसके लिए सामूहिक प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष कोरोना की विषम परिस्थितियों के बावजूद विश्वविद्यालय ने अनेक नवाचार किए। इस दौरान प्रदेश का पहला वर्चुअल किसान मेला और दीक्षांत समारोह आयोजित हुए। विद्यार्थियों के लिए ई.लर्निंग और किसानों के लिए ई.संवाद की पहल की गई। इस साल भी ऐसे कार्य किए जाएंए जिससे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़े। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की सभी इकाईयों पर सोलर प्लांट स्थापित करना, औद्योगिक क्षेत्रों से आने वाले अपशिष्ट पानी की समस्या का समाधान करना तथा खाद्य एवं पोषण विभाग के मूल्य संवर्धित उत्पादों को आमजन तक पहुंचाना इस साल की मुख्य प्राथमिकताएं होंगी। प्रसार गतिविधियों में वृद्धि तथा नए अनुसंधान की संभावनाओं पर भी काम होगा। उन्होने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की मासिक बैठक को शीघ्र वापिस शुरू किया जाएगा, जिससे गतिविधियों की नियमित समीक्षा हो सके। इस दौरान वित्त नियंत्रक बी एल सर्वा, विशेषाधिकारी इंजी विपिन लढ्ढा सहित डीन-डायरेक्टर मौजूद रहे। साल के पहले दिन विभिन्न कार्मिकों ने भी कुलपति से शिष्टाचार भेंट की तथा शुभकामनाएं दी।
'विवि को रैंकिंग के दृष्टिकोण से टॉप-10 यूनिवर्सिटीज में शामिल करना सर्वोच्च प्राथमिकता' : कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह