10 महीनों से बंद आमेर महल में संचालित साउण्ड एण्ड लाईट शो 26 जनवरी से पुन: प्रारम्भ होगा : अधीक्षक पंकज धरेन्द्र




जयपुर, 25 जनवरी (ChhotiKashi)। राजस्थान की राजधानी पिंकसिटी जयपुर में कोविड-19 के संक्रमण के कारण पिछले 10 महीनों से बंद आमेर महल में संचालित साउण्ड एण्ड लाईट शो मंगलवार से पुन: पर्यटकों हेतू प्रारंभ किया जा रहा है। राजकीय संग्रहालय व महल आमेर के अधीक्षक पंकज धरेन्द्र ने 'CK MEDIA' को बताया कि यह साउण्ड एण्ड लाईट शो 18 मार्च 2020 से पर्यटकों हेतू बंद कर दिया गया था जिसे अब पुन: प्रारंभ किया जा रहा है। शो के दौरान कोविड-19 से बचाव के सभी उपायों की पालना सुनिश्चित करने की जानकारी भी उन्होंने दी। 


पर्यटकों से गुलजार हो रहा है आमेर

आमेर महल के अधीक्षक पंकज धरेन्द्र ने बताया कि इसी महीने जनवरी-2021 में प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमण के कमजोर पडऩे का असर अब दिखायी देने लगा है। उन्होंने बताया कि जनवरी महीने की आज तारीख 25 तक 90074 पर्यटकों ने भ्रमण किया है। उन्होंने बताया कि एक दिन में सोमवार को 6 हजार 540 पर्यटकों के भ्रमण से 5 लाख 87 हजार 580 की आय हुई है।