स्वर्णिम विजय वर्ष 1971 साइक्लोथोन : 1971 के भारत पाक युद्ध की शानदार जीत के लिए सैनिकों को श्रद्धांजलि


 



 



 



 


बीकानेर, 2 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। भारतीय सेना द्वारा 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध के स्वर्ण जयंती वर्ष पर 1971 किलोमीटर साइक्लिंग अभियान का आयोजन किया जा रहा है। साइक्लोथोन के सातवें चरण के हिस्से के रुप में अभियान को बुधवार को जैसलमेर युद्ध संग्रहालय से हरी झण्डी दिखाकर श्रीमोहनगढ़ के लिए रवाना किया गया। इस दौरान 194 किलोमीटर की दूरी तय की गयी। भारतीय सशस्त्र बलों के 02 अधिकारियों और 18 बहादुरों की एक टीम ने अभियान को इस लक्ष्य के साथ अंजाम दिया, ताकि क्षेत्र के ग्रामीण आबादी के बीच कोविड-19 के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके। अभियान सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और मौद्रिक लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए क्षेत्र के सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके परिजनों तक भी पहुंचा। रैली को जैसलमेर वॉर म्यूजियम से आज सुबह 7 बजे 14 ग्रेनेडियर्स के हवलदार (सेवानिवृत्त) छोटू सिंह, शौर्य चक्र ने रवाना किया, जो 1982 में उनके गांव पर पाकिस्तान से आये हमलावरों के खिलाफ  वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के अनुभवी सैनिक नाइक (सेवानिवृत्त) सगत सिंह, 9 राजपुताना राइफ ल्स द्वारा श्रीमोहनगढ़ में अभियान दल का स्वागत किया। कोणार्क कोर की चिकित्सा टीम द्वारा श्रीमोहनगढ़ में एक चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया। अभियान दल को स्थानीय आबादी और पूर्व सैनिकों के समुदाय ने बहुत उत्साह के साथ बधाई दी।