श्री महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाएं होगी हाई टैक : सूर्यवंशी


 



 


उज्जैन। यहां के विश्व विख्यात श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की व्यवस्थाओं को हाईटेक किया जा रहा है। मंदिर प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि "मृदा" परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है व हम इसे समय से पूर्व ही पूर्ण करने का प्रयास करेंगे, इसके अंतर्गत महाकाल - रुद्रसागर क्षेत्र का समग्र विकास होकर, उज्जैन को देश के प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास श्रद्धालु-सुविधा पर केंद्रित हैं, जिससे आम जन उज्जैन से सुखद अनुभव लेकर जावें। इसी कड़ी में मंदिर की दर्शन व्यवस्था, सुरक्षा, विभिन्न पर्व, तीज त्यौहार, सवारी, संस्कृतिक परंपरा निर्वहन व  क्राउड मैनेजमेंट के हाई टेक नियंत्रण किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में एचडीएफसी बैंक की आईटी टीम ने मंदिर हेतु एक "समग्र-एप्प" का सुझाव दिया व मंदिर अधिकारी गण के सम्मुख प्रस्तुति दी। इस एप्प से श्रद्धालु सभी सुविधाएं, व्यवस्थाएं यथा दर्शन समय, प्रवेश द्वार, पूजन अर्चना, आरती, जीवंत प्रसारण, प्रसाद प्राप्ति, दान व्यवस्था, अग्रिम दर्शन, अतिथि निवास बुकिंग आदि सभी को एक क्लिक से देख व उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यह मन्दिर प्रशासन के लिये नियन्त्रण का कार्य जैसे स्थान विशेष पर दर्शनार्थी संख्या, क्यू की स्थिति आदि सभी कुछ न सिर्फ़ स्क्रीन पर देख सकेंगे, बल्कि सभी आँकड़े भी एक क्लिक पर उपलब्ध होगे। मंदिर प्रशासक ने कहा कि हम सुविधाओं के विस्तार के अनुरूप ही मैनपॉवर प्लानिंग, तैनाती, प्रशिक्षण आदि पर भी सघन ध्यान दे रहे हैं। इस दौरान प्रस्तुति में एचडीएफसी बैंक प्रबंधक  पाठक, आईटी विशेषज्ञ जाट,  मन्दिर अधिकारी जूनवाल, आरके. तिवारी, उदेनिया आदि उपस्थित थे।