शानदार कार्यों पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगी मोहर : मंत्री भाटी


 


बीकानेर, 08 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के उच्च शिक्षामंत्री भंवरसिंह भाटी के अनुसार राज्य की लोकप्रिय सरकार के शानदार कार्यों पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी मोहर लग गयी है। पंचायती राज चुनाव में उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत की दो पंचायत समितियों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है। मंत्री भाटी के मुताबिक पंचायत समिति कोलायत में 21 में से 16 सीटों पर कांग्रेस, पंचायत समिति बज्जू में 15 सीटों में से 11 पर कांग्रेस विजयी हुई है। वहीं पंचायत समिति बीकानेर की 21 में से 9 सीटों पर कांग्रेस जीती है। उन्होंने कहा कि यह जीत कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ताओं की जीत है।