बीकानेर, 03 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान में बीकानेर नगर निगम को आर्थिक मजबूती देने के लिए गुरुवार को मेयर सुशीला कंवर की अध्यक्षता में नजूल (सरकारी) भूमि दर निर्धारण हेतु नजूल कमिटी की बैठक आयोजित की गयी। नजूल कमिटी की बैठक पिछले साढ़े तीन साल से लंबित थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए मेयर ने नगर निगम की राजस्व आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से उक्त बैठक का आयोजन किया। मेयर के अलावा बैठक में सदस्य सचिव आयुक्त पंकज शर्मा, सदस्य उपायुक्त अलका बुरडक, डीटीपी (नगर नियोजन विभाग) मुलेंद्र सिंह तथा कोषाधिकारी श्याम किराडू मौजूद रहे। बैठक में मेयर द्वारा प्रस्तावित सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। बैठक में सालामनाथ योजना, बिखरा भूखंड ग्राम करमीसर तथा जवाहर स्कूल के पास भूखंडो की दरें निर्धारित की गयी। यह दरें आगामी 3 वर्षो के लिए मान्य रहेंगी। दरें निर्धारित हो जाने से नगर निगम इन निर्धारित दरों पर नजूल भू.खंडो को बेचकर राजस्व अर्जित कर पायेगा। मेयर ने बताया की आज की बैठक के बाद जल्द से जल्द आगामी कार्यदिवसों में सलामनाथ योजना के 8 भूखंड, जवाहर हायर सेकेंडरी स्कूल भीनासर के सामने 5 भूखंड तथा ग्राम करमीसर मुख्य मार्ग तिराहे पर 1 बिखरे भूखंड की नीलामी के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिससे नगर निगम को भारी राजस्व प्राप्ति की संभावना है। भविष्य में भी ऐसे सरकारी भूखंडों को योजनाबद्ध तरीके से नीलामी कार्यक्रम आयोजन कर नीलामी की जायेगी तथा इससे प्राप्त राजस्व को शहर के विकास हेतु खर्च किया जायेगा।