राष्ट्रसंत डॉ वसंत विजय जी म.सा. के चरणो में  मशहूर हास्य कलाकार राजपाल यादव सोमवार को भैरवाष्टमी पर्व शिविर में होंगे उपस्थित..


 





उज्जैन।
 मशहूर हास्य कलाकार एवं फिल्म अभिनेता राजपाल यादव सोमवार को यहां त्रिवेणी घाट स्थित संत आश्रम में राष्ट्र संत परम पूज्य गुरुदेव डॉ वसंत विजय जी महाराज साहेब जी निश्रा में चरण वंदन के लिए आएंगे। शांतम आश्रम में विश्व स्तरीय 21 फिट की श्री नाकोड़ा भैरव देव की प्रतिमा के समक्ष भैरवाष्टमी कार्यक्रम में 2020 प्रकार के खाद्य पदार्थों के ऐतिहासिक भोग प्रसाद अर्पण में शामिल होंगे। साथ ही गुरुभक्त राजपाल यादव द्वारा आश्रम में 27 शक्तिपीठों की एक भव्य गुफा का उद्घाटन कर हवन जप-साधना शिविर में शामिल होंगे।