जयपुर, 05 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971 के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में भारतीय सेना के कोणार्क कोर द्वारा स्वर्णिम विजय वर्ष साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। अभियान को जोधपुर से शनिवार को सेवानिवृत्त मेजर जनरल शेर सिंह द्वारा रवाना किया गया। अभियान के अंतिम और सबसे कठिन हिस्से के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल के नेतृत्व में सेना और नागरिक बिरादरी के प्रतिनिधियों की साइकिल चालक टीम जोधपुर से लोंगेवाला तक की दूरी तय करेगी। टीम राजस्थान के जोधपुर और जैसलमेर जिलों के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और स्थानीय आबादी से जुड़ेगी। इस अभियान की परिकल्पना लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग कोणार्क कोर द्वारा की गई है, जिसका उद्देश्य 1971 के युद्ध के हमारे नायकों को श्रद्धांजलि देना और युद्ध के दिग्गजों, वीर नारियों तक पहुँचना और उनके साथ जुडऩा है। अभियान के दौरान क्षेत्र के युवाओं को कोणार्क वाहिनी की उपलब्धियों, राष्ट्र निर्माण गतिविधियों और 1971 की लड़ाई के दौरान परबत अली पर कब्जा, चाचरो और लोंगेवाला की लड़ाई और विभिन्न युद्धों में वीरों के बलिदान की गाथा के बारे में अवगत कराया गया। अभियान ने कोविड-19 के बारे में एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग), मास्क, सेनिटेशन के मूल विषय के बारे में भी जागरूकता फैलाई।