निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने किया पेम्फलेट का विमोचन, प्रत्येक पात्र मतदाता सूची में जुड़वाए अपना नाम-मेहता

 


 

बीकानेर, 3 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के पेम्फलेट का कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को विमोचन किया। मेहता ने कहा कि लोकतंत्र ने हमें मतदान का अधिकार दिया है। इसके लिए व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना जरूरी है। निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाते हैं। जिससे कि पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूचियों में जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि इसी श्रृंखला में वर्तमान में जिले के सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्राधिकार में 6 दिसम्बर रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर बी एल ओ सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक उपस्थित रहेंगे । इस दौरान पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने, हटाने एवं संशोधन का कार्य किया जायेगा है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति इसके प्रति जागरुक हो तथा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। मेहता ने कहा कि इस कार्य में बूथ लेवल अधिकारियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। बीएलओ को अपना काम पूर्ण गंभीरता से करना होगा तथा यह तय करना होगा कि त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार हों। उन्होंने बताया कि इस दौरान समय-समय पर विशेष शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने कहा कि अभियान की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए आईईसी गतिविधियां भी की जा रही हैं। इन सभी प्रयासों के पीछे यही उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में ना जुड़वाने से नहीं छूटे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा माॅनिटरिंग की प्रभावी व्यवस्था की गई है। इस कार्य में कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के निर्वाचन पंजीयन अधिकारी से इसका नियमित फाॅलोअप लिया जा रहा है। इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीणा मौजूद रहे। स्वीप गतिविधियों के सह प्रभारी राजेन्द्र जोशी ने अभियान की रूपरेखा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इन पेम्पलेट्स को ग्रामीण क्षेत्रों तक भिजवाया जाएगा।