बीकानेर, 01 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। फूड एंड बेवरेज एसोसिएशन बीकानेर की मंगलवार को हुई मीटिंग में सदस्यों ने मौजूदा हालात पर गहरी चिंता जताई। शाम 7:00 बजे नाईट करफ्यू से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि सभी सदस्यों का कहना था कि उनका काम ही शाम को शुरू होता है। एसोसिएशन के सदस्य पंकज ओझा का कहना है कि वह कलेक्टर नमित मेहता को पहले भी इन समस्याओं से अवगत करा चुके हैं एवं कलेक्टर ने उनकी परेशानियों को समझ कर पहले भी उन्हें छूट प्रदान की थी। सभी सदस्यों ने यह फैसला लिया कि मौजूदा हालात को देखते हुए एसोसिएशन जल्द ही कलेक्टर से मिलकर उनसे अनुरोध करेगी कि खाने को आवश्यक जरूरत में गिना जाए एवं रेस्टोरेंट और कैफे को कम से कम अपनी किचन खोलने की एवं डिलीवरी की इजाजत दी जाए। इस अवसर पर नीरज, मनोज, राहुल, पंकज, गायत्री, जावेद, प्रखर, शैलेश, गणेश खत्री, लोकप्रिय व प्रेम समेत अनेक मौजूद थे।