बीकानेर, 1 दिसंबर। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चुनाव शाखा और अन्य विभागों के समन्वय से पात्र लोगों को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताए आयोजित संचालित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि इसके तहत 3 दिसंबर को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का पोस्टर लोकार्पण कार्यक्रम चुनाव शाखा द्वारा आयोजित होगा। इसी प्रकार 4 से 6 दिसंबर तक ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । जिसके तहत 18 वर्ष के युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने से संबंधित स्लोगन बना कर व्हाट्सएप पर भिजवाना होगा। उपनिदेशक सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा संयोजित की जा रही ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता के लिए व्हाट्सएप पर प्रविष्टियां भिजवाई जा सकती है। इसी प्रकार 7 से 9 दिसंबर तक ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके तहत 18 वर्ष के युवा ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर भाग ले सकते हैं। 10 दिसंबर को हिंदी कविता प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी प्रकार 13 से 15 दिसंबर तक राजस्थानी गीत व कविता प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसके तहत 18 वर्ष का युवा अवश्य पंजीकरण करवाएं मतदाता बने थीम पर गीत या कविता प्रविष्ठियां भेजी जा सकती हैं। मेहता ने बताया कि 16 से 19 नवंबर तक 18 वर्ष के मतदाताओं को पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करने हेतु राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा आव््हन गीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी आयोजन ऑनलाइन होंगे प्रतिभागी व्हाट्सएप नंबर 0 151- 2202158 पर अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं।