कोलायत, बज्जू, पूगल में कांग्रेस : लूणकरणसर में भाजपा


 


बीकानेर, 08 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। पंचायत समिति चुनाव परिणाम मेें जहां श्रीकोलायत, बज्जू और पूगल में कांग्रेस आगे रही है वहीं लूणकरणसर मेें भाजपा को बहुमत मिला है। वहीं पांच पंचायत समितियों बीकानेर, नोखा, खाजूवाला, पांचू और श्रीडूंगरगढ़ में निर्दलीयों पर ही सारा दारोमदार है।