देश-प्रदेश की कांग्रेस एकजुट, गलत बात करके ईमेज खराब कर रहे : गोविंद सिंह डोटासरा


 



 


चूरू, 06 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को कहा कि कोविड-19 कोरोना ने चाहे वह शिक्षा, अर्थव्यवस्था सभी को न केवल परेशान किया बल्कि उसका नुकसान भी किया। राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता यही है कि लोगों को संक्रमण से बचाना। साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाकायदा शिक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए कानूनों के खिलाफ श्रीगंगानगर रवाना होने से पहले जिले के रतनगढ़ स्थित मंडेलिया फॉर्म हाऊस में डोटासरा ने यह बात मीडिया से कही। उन्होंने इस दौरान फॉर्म हाऊस पधारे किसानों से वार्ता कर किसानों के हक में आवाज बुलंद की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 की वजह से 31 दिसम्बर तक स्कूलें बंद है पहले नवम्बर महीने में स्कूलें खुल जाती लेकिन 10 नवम्बर तक कोरोना संक्रमण के मामले तीन गुना तक बढ़ गए इसलिए स्कूलें नहीं खोली गयीं। इसके लिए वर्तमान मेें 'आओ घर से सीखें' कार्यक्रम चल रहा है। संक्रमण की वजह से वर्तमान में 31 दिसम्बर तक केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार नहीं खुलेंगे। जैसे ही वैक्सीन आएगी और कोरोना खत्म हो जाएगा तो पहले बड़ी क्लासें खोलेंग उसके बाद छोटी क्लासें लगेंगी। एक प्रश्न के उत्तर में डोटासरा ने पूरे प्रदेश-देश में कांग्रेस एकजुट है और सोनिया, राहुल गांधी के नेतृत्व मेें अच्छे कार्य कर रही है। बगैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नाम लिए उन्होंने कहा कि किसी को भ्रम रखने की जरुरत नहीं है, इनके मुंगेरीलाल के हसीन सपने है, कोई आना-जाना नहीं है खाली गलत बात करके ईमेज खराब कर रहे हैं। उन्हें चाहिए कि वे प्रतिपक्ष की अच्छी भूमिका निभाए, जनता के मुद्दे सरकार तक पहुंचाए साथ ही सरकार की कमियां, खामियां बताए ताकि हम ठीक कर सके। इससे पहले रतनगढ़ फॉर्म हाऊस पर रफीक मंडेलिया के सानिध्य में विधायक कृष्णा पूनिया, चूरू नगर परिषद सभापति पायल सैनी, हाकम अली खान, भंवरलाल पूजारी, मकबूल मंडेलिया, पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष आशाराम सैनी सहित अनेक मौजूद रहे।