बीकानेर, 29 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान में बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में आमजन को छोटी छोटी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है जहां पर सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए काम में आने वाली मशीनें खराब पड़ी है और मरीजों को 1 तल से दूसरे पर ले जाने के लिए लिफ्ट भी खराब पड़ी है। जिससे मरीजों को बाहर के लैब में जाकर जाँचे करवानी पड़ती है जो काफी महंगी पड़ती है। इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार के नेतृत्व में मंगलवार को पीबीएम अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया जिसमें जल्द से जल्द अस्पताल की लचर व्यवस्था को सुधारने के लिए सुझाव दिए गए। इस अवसर पर भाजपा पार्षदगणों के शिष्टमंडल में अनूप गहलोत, प्रदीप उपाध्याय, बजरंग सोखल, सुमन छाजेड़, सुधा आचार्य, भंवरलाल साहू, रामदयाल पंचारिया, शिव परिहार, पुनीत शर्मा के साथ भाजपा नेता जे पी व्यास, दीपक गहलोत सहित पार्टी कार्यकताओं की उपस्थिति रही।
डिप्टी मेयर पंवार के नेतृत्व में पीबीएम अस्पताल अधीक्षक से लचर व्यवस्था को सुधारने की मांग
• ChhotiKashi Team


