बीकानेर, 29 दिसंबर (छोटीकाशी डॉट पेज)। केंद्र की भाजपा सरकार भारत की रीढ़ की हड्डी अन्नदाता को बर्बाद करने पर तुली हुई है। किसानों के इतने दिनों से चल रहे आंदोलन से भी उस पर कोई फर्क नही पड़ रहा। यह कहना था राजस्थान सरकार के मंत्री भजनलाल जाटव का। वे मंगलवार को बीकानेर में किसानों से संवाद कार्यक्रम के तहत बातचीत कर रहे थे। जाटव ने कहा कि नया कृषि कानून किसानों को और मंडी व्यवस्था में लगे मजदूरों को तबाह करने वाला है और केंद्र सरकार हिटलर शाही अंदाज में इस कानून को जबरदस्ती थोप रही है। किसान संवाद कार्यक्रम बीकानेर प्रभारी जैसलमेर की पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने संवाद करते हुए कहा कि आज किसान सड़कों पर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है और केन्द्र सरकार मूक दर्शक बनकर किसानों को नजरंदाज कर रही है जो कि उचित नही है अन्नदाता की अनदेखी भाजपा को भारी पड़ेगी। कांग्रेस के प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान ने कहा कि केंद्र सरकार जितनी चाहे मनमानी कर ले लेकिन कांग्रेस अन्नदाता का सम्मान और हक उन्हें दिलाकर छोड़ेगी। कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि बीकानेर आने पर मंत्री भजनलाल जाटव और अंजना मेघवाल का स्वागत अभिनंदन प्रदेश कांग्रेस सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ और जिला महासचिव ललित तेजस्वी ने करते हुए अगवानी की। इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजकुमार किराडू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला, वल्लभ कोचर, दिलीप बांठिया, जय दयाल डूडी, मोतीलाल सेठिया, चेतराम थनोड, सीताराम जाखड़, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, सुमित कोचर, रमजान कच्छावा, मगन पनेचा, राजेश अग्रवाल, सचिव मनोज किराडू, शिव कुमार गहलोत, विकास तवर, देवेंद्र बिस्सा, राहुल जादूसंगत, सुनीता गौड़, धनपत चायल, एजाज पठान, उमा सुथार, आशा देवी स्वामी ने किसान संवाद कार्यक्रम को सम्पन करवाने में भूमिका निभाई और स्वागत किया।
मंत्री भजनलाल जाटव व जैसलमेर की पूर्व जिला प्रमुख अंजना ने बीकानेर में किसानों से संवाद