बीकानेर {CK NEWS}। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन के मंडल मंत्री अनिल व्यास के जोनल अध्यक्ष बनाए जाने पर बुधवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ प्रेम कार्यालय बीकानेर के आगे माला पहनाकर स्वागत किया गया। संघ के बीकानेर ब्रांच के जॉइंट सैक्रेटरी आसु सोलंकी ने बताया कि व्यास के जोनल अध्यक्ष बनने पर रेलकर्मियों में उत्साह का माहौल है। मजदूर संघ परिवार के अन्य साथियों ने भी व्यास का माला पहनाकर वेलकम किया।
अनिल व्यास के एनडबल्यूआरईयू के जोनल अध्यक्ष बनने पर आसु सोलंकी के नेतृत्व में किया वेलकम
 • ChhotiKashi Team

